Teak Plantation in India
नमस्कार किसान मित्रों,
Teak plantation / सागौन की खेती के इस विषेश ब्लोग मे मै अल्पेश पटेल आपका स्वागत करता हूँ ।
आशा करता हुँ की आप सभी मेरी खेती और वृक्षारोपण सम्बधीत वीडियों नियमित रूप से देखते होंगे, अगर आप इस ब्लोग या इसके विषय मे नये है तो आप निश्चिंत रहिये, यहा पर आपको आपके सभी सवालो के जवाब जरूर मिलेंगे।
सागौन एक इमारती लकडी देने वाला पेड़ है, इसकी लकडी बेहद खूबसूरत धारीदार लाल और पीले रंग की होती है, मजबूती मे इसका जवाब नही है, तभी तो कोई भी व्यक्ति अपना नये घर मे फर्नीचर या दरवाजे बनाने के वक़्त सागौन के बारे मे जरूर सोचता है, हा ये बात अलग है की आज कल इसके बहुत से पर्याय बाज़ार मे उपलब्ध है जैसे की Playwood, PVC readymade sheets, Plastics 3D sheets आदि। मगर आज भी सागौन की मजबूती, सुन्दरता और टिकाऊपन के आगे ये सभी पर्याय बौने साबित होते है।
इस ब्लोग मे मैने उन सभी तथ्यो और सवाल - जवाबो को सामिल किया है जो एक किसान को इसकी खेती करते वक़्त जानना जरूरी होता है या फिर मनमे सवाल पैदा होते है। हाँ, मै इस जानकारी को सिस्त्बध्ध रुपसे आपके सामने रख रहा हूं जिससे समजने मे आसानी हो।
रूपरेखा (Profile)
Scientific name: Tectona grandis
Higher classification: Tectona
Family: Lamiaceae
Order: Lamiales
Kingdom: Plantae
Rank: Species
You can visit all the page from here.
Teak Plantation in India- Introduction
Types of Teak tree and climate required
Different between Tissue culture teak and Root stump teak plants and income
Procedure of Teak plantation, Fertilizers, Pest control and organic pesticides, Pruning etc.
Harvesting and Legal permission from Government
Important links for our videos and blog.
(1) Complete information about Teak Plantation in India
(2) Contact details of sellers and buyers of teak plant and tree
(3) Difference between Tissue culture and Root stump teak plant and method of Tissue culture
Our YouTube channel link:-
Our website:-
Thanks for visiting our blog.
Our Plantation in Gujarat |
Created by: Alpesh Patel
Dated: 11 Dec 2020
Mox Creations
Copying is a legal offence | All right reserved
No comments:
Post a Comment