Disclaimer

 नमस्कार किसान मित्रो,

1. इस बलौग मे लिखी सभी बाते मैने अपने अनुभव और रिसर्च से लिखी है, इसमे कुछ बाते का दो मत हो सकता है, कृपया आप अपनी और से भी रिसर्च करे।

2. Plantation करना - ना करना ये किसान का अपना निर्णय है।

3. किसी कंपनी या नर्सरी से खरीदें पौधे मे कोई कमी या अच्छा विकास न होने पर हमे दोष मत दे, कृपया जाच परख कर ही पौधे ले।

4. मै किसी भी प्रकार की लेन देन मे सामिल नही हूँ, कोई लेन देन सम्बधी सिकायत होती है तो इसमे मेरी कोई जिम्मेदारी नही होगी।

5. ये वेबसाइट किसी भी प्रकार की कोई निजी जानकारी ना तो मांगती है नही स्टोर करती है ।

6. Comment के जवाब देने की पूरी कोशिश की जायेगी, मगर जवाब न दे पाने से अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करना कानूनी जुर्म है।

7. अच्छी जानकारी किसानों तक पहचाने मे हमारी सहायता करे।


धन्यवाद् 

No comments:

Post a Comment

  Teak Tree Plantation- Introduction   Teak Plantation in India नमस्कार किसान मित्रों, Teak plantation / सागौन की खेती के इस विषेश ब्लोग मे ...