Wednesday, 6 January 2021

Benefit of Teak plantation

 सागौन की खेती के फायदे (Benefits of Teak Plantation)



वैसे तो बहुत सारे पेड़ है जो की 10 से 12 साल मे तैयार हो जाते है ( Tissue culture प्रजाति), अगर हमे 10 से 12 साल का समय देना ही है तो क्यो ऐसे पेड़ो के उछेर मे न दे जो अन्य पेड़ो के बनिस्पत ज्यादा कमाई करके दे, क्योकी बात आखिर मे कमाई के उपर आकर ही अटकती है। 

* अन्य पेड़ो के हिसाब से ज्यादा मुनाफा

* जानवर उसे कम नुकसान पहुचाते है।

* फर्नीचर बनाने मे सबसे उँची किस्म की लकडी

* ऑर्गेनिक खाद भरपूर मात्रा मे बनता है।

*  10 से 12 साल मे काटने लायक हो जाता है। ( Tissue culture प्रजाति)

*  काटने के बाद भी दुबारा तैयार होता है वो भी कम सालो मे

*  डालियों की छटाई से सालाना पेड़ो की मावजत का पूरा खर्चा निकल जाता है।

* जमीन मे पत्तो के गिरने से खाद बनता रहता है जिससे जमीन फलदायी बनाती है।

* Intermediate cropping/ आंतरिक फसल भी होती है।



(1) Complete information about Teak Plantation in India 

(2) Contact details of sellers and buyers of teak plant and tree

(3) Difference between Tissue culture and Root stump teak plant and method of Tissue culture 


Our YouTube channel link:-

MoX - YouTube

Our website:-

www.moxcreations.in


Thanks for visiting our blog.

Our Plantation in Gujarat


Created by: Alpesh Patel 

Dated: 11 Dec 2020

Mox Creations 


Copying is a legal offence | All right reserved 


No comments:

Post a Comment

  Teak Tree Plantation- Introduction   Teak Plantation in India नमस्कार किसान मित्रों, Teak plantation / सागौन की खेती के इस विषेश ब्लोग मे ...