Thursday, 10 December 2020

Teak Plantation in India

 



Teak Plantation in India

नमस्कार किसान मित्रों,

Teak plantation / सागौन की खेती के इस विषेश ब्लोग मे मै अल्पेश पटेल आपका स्वागत करता हूँ ।

आशा करता हुँ की आप सभी मेरी खेती और वृक्षारोपण सम्बधीत वीडियों नियमित रूप से देखते होंगे, अगर आप इस ब्लोग या इसके विषय मे नये है तो आप निश्चिंत रहिये, यहा पर आपको आपके सभी सवालो के जवाब जरूर मिलेंगे।

   सागौन एक इमारती लकडी देने वाला पेड़ है, इसकी लकडी बेहद खूबसूरत धारीदार लाल और पीले रंग की होती है, मजबूती मे इसका जवाब नही है, तभी तो कोई भी व्यक्ति अपना नये घर मे फर्नीचर या दरवाजे बनाने के वक़्त सागौन के बारे मे जरूर सोचता है, हा ये बात अलग है की आज कल इसके बहुत से पर्याय बाज़ार मे उपलब्ध है जैसे की Playwood, PVC readymade sheets, Plastics 3D sheets आदि। मगर आज भी सागौन की मजबूती, सुन्दरता और टिकाऊपन के आगे ये सभी पर्याय बौने साबित होते है।

   इस ब्लोग मे मैने उन सभी तथ्यो और सवाल - जवाबो को सामिल किया है जो एक किसान को इसकी खेती करते वक़्त जानना जरूरी होता है या फिर मनमे सवाल पैदा होते है। हाँ, मै इस जानकारी को सिस्त्बध्ध रुपसे आपके सामने रख रहा हूं जिससे समजने मे आसानी हो।

  Teak Tree Plantation- Introduction   Teak Plantation in India नमस्कार किसान मित्रों, Teak plantation / सागौन की खेती के इस विषेश ब्लोग मे ...